फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे घाटशिला मुख्य सड़क पर अश्वत कुंज दुर्गा पूजा मंडप के सामने खादिम्स के नए शोरूम का उद्घाटन चरणजीत सिंह उर्फ बंटी सिंह ने फीता काटकर मंगलवार को किया. इस मौके पर शोरूम के संस्थापक राजीव कुमार और मैनेजर राजीव दत्ता उपस्थित थे. इस मौके पर बंटी सिंह ने कहा की घाटशिला में जूते और चप्पल की वैरायटी और ब्रांडेड दोनों के मिश्रण की बहुत कम ही दुकान थी.
ऐसे में “खादिम”जो एक राष्ट्रीय स्तर का ब्रांड है, का यहां शोरूम खुलने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. विशेष रूप से दुर्गा पूजा के पहले इस शोरूम की शुरुआत हुई है. इस संबंध में खादिम के राजीव कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए खरीदारी पर आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे हैं. लोग उनके शोरूम में विजिट करके इसका लाभ उठा सकते हैं.