• सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान, दूसरा आरोपी जल्द गिरफ्तार होने की संभावना

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सोनारी थाना क्षेत्र के कुंज नगर में महिला से चेन छिनतई की घटना सामने आई है. महिला कामेश्वर यादव की पत्नी जब घर के बाहर टहल रही थीं, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनके गले से चेन छीन ली और फरार हो गए. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही सोनारी पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके का मुआयना किया. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और एक आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गर्मी से राहत के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत सामग्री दी गई, एसएसपी ने किया वितरण

दूसरे आरोपी की तलाश जारी

गिरफ्तार आरोपी की पहचान केशव झा के रूप में हुई है, जो कुंज नगर का ही निवासी है. पुलिस ने केशव से पूछताछ की और उसके साथी के बारे में जानकारी प्राप्त की है. फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले में सोनारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. वारदात के बाद इलाके में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक आरोपी को पकड़ लिया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version