फतेह लाइव, रिपोर्टर.


घाटशिला में नहाय खाय के साथ प्रकृति के उपासना के महान पर्व छठ महापर्व की शुरुआत हुई. कल खरना के साथ छठव्रती अपने निर्जला उपवास की शुरुआत करेंगे. 7 नवंबर को अस्ताचल गामी सूर्य को अर्ध्य देंगे.
इसके अलावा 8 नवंबर की सुबह उदय गामी सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा. इस मौके पर स्वर्ण रेखा नदी मऊभंडार, सूर्य मंदिर अमाई नगर और बुरुडीह डैम में छठव्रती अर्ध्यदान करेंगे. स्वर्णरेखा नदी घाट पर अरुणोदय छठ घाट कमेटी ने छठ व्रतियो की सुविधा के लिए कई प्रकार के उपाय किए हैं, जिसमें उत्तम प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ कई बातें शामिल है.