फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर महंती के समर्थन में पोटका विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में पोटका प्रखंड कमेटी के द्वारा नुन नुनी टांड़ में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. वहीं रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन हेलीकॉप्टर से पोटका नुन नुनी टांड़ पहुंचे व चुनावी सभा को संबोधित किया. चुनावी सभा में जमशेदपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी समीर महंती, साथ में स्थानीय विधायक संजीव सरदार, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक रामदास सोरेन एवं इंडिया गठबंधन के कई वरीय नेता उपस्थित रहे. चुनावी सभा में पोटका विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर, डुमरिया एवं पोटका से हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित हुए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : पुलिस को सूचना के बावजूद दबंगों ने तोड़ दिया पत्रकार का घर

झूठ बोलने वाली पार्टी को जनता ने नकार दिया है

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 14 के 14 लोकसभा सीट में इंडिया गठबंधन के जीत सुनिश्चित है और झूठ बोलने वाला राजनीतिक पार्टी, भारतीय जनता पार्टी को जनता ने नकार दिया है. उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन का पूरा देश में लहर है. इस मौके पर चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, बबलू चौधरी, सुनील महतो, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, विद्यासागर दास, हितेश भगत, चक्रधर महतो, अब्दुल रहमन, मुकेश सीट, पोल्टु मंडल, देव पालित आदि के साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version