फतेह लाइव, रिपोर्टर.

कृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व बुधवार को बारीगोड़ा एसयूवी में बच्चों ने कृष्ण के बाल रूप का बखूबी प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें केजी से लेकर दशम कक्षा के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

 

कक्षा वन से लेकर थ्री तक के बच्चों ने कृष्ण के बचपन का रूप बनाकर माखन खाने से लेकर मटकी फोड़ने तक का नाट्य मंचन किया तो चतुर्थ से षष्टम तक बच्चों ने गायों को चराने व गोपियों को छेड़ने तक का मंचन किया। वहीं सप्तम से दशम कक्षा की छात्राओं ने कृष्ण-कन्हैया.. मेरे तो गिरधर गोपाल.. जैसे गीतों पर जमकर थिरकी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रभारी एके श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं इसे सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बच्चों की सराहनीय भूमिका रही।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version