फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला अनुमंडल में जापान केन्यू रियू कराटे डू एसोसिएशन के बैनर तले प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं ने एक बार फिर से पड़ोसी राज्य में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा कर जलवा बिखरा है। 4 जनवरी और 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल के बारासात स्थित नेताजी सुभाष मैदान में आयोजित 33 वे अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान और मॉरीशस के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इन विदेशी खिलाड़ियों को टक्कर देने उतरी हमारी घाटशिला की 24 सदस्य वाली छोटी सी टुकड़ी ने कल 46 मेडल बटोरे हैं। जिसमें 14 गोल्ड मेडल 18 सिल्वर मेडल और 14 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। टीम के कोच सेंसेई मनोहर बारीक चौथी डान ब्लैक बेल्ट सह संघ के झारखंड राज्य प्रभारी एवं सेंसेई मिस्टू रानी डे तीसरी डान ब्लैक बेल्ट सा पूर्वी सिंहभूम संघ की सचिव ने संयुक्त रूप से बताया कि, इतने ऊंचे स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेना पूरी टीम के लिए बहुत ही गर्व की बात है,
लेकिन शहर के बच्चों के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण इलाकों में रह रहे बच्चों का इस तरह के प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेना काफी मुश्किल हो जाता है। फिर भी खराब हालत को जवाब देते हुए सभी ने अपना शत प्रतिशत दिया है और परिणाम सबके सामने है। कई वर्षों से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही इस टीम को अभी तक प्रशासन से कोई भी मदद नहीं मिल पाई है, इसका हमें बहुत अफसोस है फिर भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम अपने बच्चों, उनके अभिभावकों और अपने शुभचिंतकों के शुक्रगुजार हैं।
पदक सूची
1. फरहत जहान – दो गोल्ड मेडल
2. पूजा लोहार – एक सिल्वर एक ब्रॉन्ज मेडल
3. श्रेयशी सिन्हा – दो सिल्वर मेडल
4. उमा पातर – एक गोल्ड एक ब्रॉन्ज मेडल
5. इशिता नमता- एक गोल्ड एक ब्रॉन्ज मेडल
6. जया डे -एक ब्रोंज एक सिल्वर मेडल
7. कल्याणी हेम्ब्रम – दो सिल्वर मेडल
8. सांची पटेल -एक ब्रॉन्ज एक सिल्वर मेडल
9. महिमा शिट – दो सिल्वर मेडल
10. वर्षिता गोराई -एक= ब्रोंज एक गोल्ड मेडल
11.आयुष्मान गिरी – दो सिल्वर मेडल
12.समर्पिता गिरी -एक गोल्ड एक ब्रॉन्ज मेडल
13. शरण्या महतो -एक सिल्वर एक ब्रॉन्ज मेडल
14. जागृति महतो- दो ब्रोंज मेडल
15. अनिमेष बेसरा – एक सिल्वर एक गोल्ड मेडल
16.अनूप रंजन बेसरा- दो सिल्वर मेडल
17. वेद मुखर्जी- दो ब्रॉन्ज मेडल
18. श्रेयांशु साहा – दो ब्रॉन्ज मेडल
19. राज कुमार डे- दो गोल्ड मेडल
20. कौशल जारिका – एक गोल्ड एक ब्रॉन्ज मेडल
21. रोहित बास्के- दो गोल्ड मेडल
22. राजा मानकी – एक सिल्वर एक गोल्ड मेडल
23. मिस्टू रानी डे – एक गोल्ड मेडल( 18 वर्ष से ऊपर महिला ओपन समूह में)
24. मनोहर बारिक एक सिल्वर मेडल –
( 18 वर्ष से ऊपर पुरुष ओपन समूह में)
14 स्वर्ण🥇
18 रजत🥈
14कांस्य🥉
——————
कुल 46 पदक