फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर से चाईबासा तक लोकल ट्रेन जल्द ही चल सकती है। चक्रधरपुर मंडल से यह प्रस्ताव दक्षिण पूर्व जोन में भेजा गया है। टाटानगर व चाईबासा स्टेशन के बीच लोकल स्पेशल ट्रेन रात में चलाने की तैयारी है। इससे विभिन्न ट्रेनों से टाटानगर में उतरे यात्रियों को चाईबासा जाने में सहूलियत होगी, क्योंकि अंधेरा होने पर साढ़े सात बजे बाद टाटानगर चाईबासा मार्ग पर जमशेदपुर से बस व टैक्सी नहीं चलती है। इससे यात्रियों को सुबह साढ़े तीन बजे तक बस या टैक्सी का इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान लोकल ट्रेन टाटानगर और चाईबासा के बीच एक चक्कर आसानी से लगा लेगी। इससे चाईबासा से सुबह की ट्रेनों से टाटानगर होकर दानापुर, धनबाद, हटिया, हावड़ा एवं अन्य मार्ग पर जाने के इच्छुक यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : झामुमो के सिख युवा नेता ने मुख्यमंत्री को भेंट की उनकी तस्वीर
चाईबासा से लोकल ट्रेन को सुबह पांच बजे तक टाटानगर आने से यात्रियों को रात में टाटानगर आकर ट्रेन का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कोल्हान मुख्यालय चाईबासा टाटानगर से 62 किमी दूर है, जहां टाटानगर होकर रोज तीन ट्रेनें (टाटानगर-गुवा, टाटानगर-बड़बिल लोकल और हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस) चलती हैं, जबकि टाटानगर-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस का भी ठहराव चाईबासा स्टेशन पर है। चाईबासा के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं होने से जमशेदपुर से 30 से ज्यादा बसें, वैन और ट्रेकर चलते हैं।
ड्यूटी से महीनों नदारद रहने वाले रेलकर्मी को चार्जशीट
ड्यूटी से महीनों तक नदारद रहने के कारण टाटानगर के रेलकर्मी मनमोद कुमार तांती के खिलाफ चक्रधरपुर मंडल परिचालन विभाग से चार्जशीट हुआ है। बताया जाता है कि 28 जुलाई 2023 से मार्च तक लगातार ड्यूटी नहीं आने पर रेल कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हुई है। पूर्व में नोटिस देने पर भी रेलकर्मी ने ड्यूटी नहीं आने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। चार्जशीट के निर्धारित समय पर रेलकर्मी के नहीं आने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू होगी। दूसरी ओर, टाटानगर मैकेनिकल विभाग के आनंद कुमार के खिलाफ बगैर सूचना ड्यूटी नहीं आने पर विभागीय कार्रवाई शुरू है। रेलवे ने उसके अवासीय पते पर पत्र भेजा था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।