रेल परिचालन बाधित, दो ट्रेनें की गई रद्द

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

   
--->

टाटानगर स्टेशन के आगे सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में स्थित रेलवे फाटक के पास सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे जोरदार आवाज के साथ एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस घटना के कारण टाटानगर स्टेशन से ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ा। अप और डाउन लाइनें अवरुद्ध हो जाने से हटिया एक्सप्रेस और गोड्डा एक्सप्रेस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जबकि इन ट्रेनों के लिए कई टिकट पहले ही बिक चुके हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए चक्रधरपुर मंडल ने टाटानगर स्टेशन पर एक हेल्पडेस्क स्थापित किया है, जहां तीन टिकट निरीक्षकों और वाणिज्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

घटना की जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद ट्रैक को नुकसान पहुंचा है, जिससे टाटानगर और सीनी रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही लगभग डेढ़ घंटे से बाधित है। इसके चलते टाटानगर स्टेशन पर सैकड़ों यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन रेलवे मुख्यालय से कोई आधिकारिक सूचना न मिलने के कारण रेल कर्मचारी यात्रियों को स्थिति की स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version