रेल एसपी के बाद आरपीएफ आईजी को भी लिखा कड़ा पत्र, विधि व्यवस्था बनाये रखने की लगाई गुहार
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर रेलवे स्टेशन के यार्ड में खाली बोगी में 8 वर्षीय बच्ची के साथ पिछले दिनों दुष्कर्म की घटना घटी थी. उसके पूर्व मासूम बच्चे के अपहरण की दो घटनाएं घटित हुई थी. रेलवे स्टेशन में बढ़ रही ऐसी घटनाओं के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी आरटीआई सेल के चेयरमैन कमलेश कुमार ने आरपीएफ आईजी को पत्र लिखकर उपरोक्त घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो. इसे सुनिश्चित कराने की मांग की है. इससे पूर्व ऐसा ही शिकायत पत्र रेल एसपी को भी 25 जून को भेजा गया था.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : डीसी साहब, विद्यार्थी साइकिल को ताक रहे हैं, आपके आदेश का क्यों नहीं हो रहा अनुपालन : कमलेश कुमार
कमलेश कुमार ने पत्र में दावा किया है कि 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुये दुष्कर्म के लिये रेलवे सुरक्षा बल की अकुशल क्रियाकलाप में होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस घटना के बाद ज्ञात हुआ है कि इस घिनौने कार्य के अतिरिक्त भी विभिन्न प्रकार से रेल सुरक्षा बल एवं उनके पदाधिकारियों के लापरवाही के कारण कई अनियमिततायें रेलवे स्टेशन पर होती है, जैसे- प्लेटफार्म पर अवैध वेंडिंग, प्लेटफार्म पर अवैध लोगों का प्रवेश, यार्डो में अवैध रूप से लोगों को घूमने की छूट देना इत्यादि. चूंकि ऐसे प्रक्रिया में प्रकाशन नहीं हुआ है या प्रकाशन के संबंध में उन्हें जानकारी नहीं होने के कारण लोगों तक यह बात का प्रचार नहीं हो सका, किन्तु यह बात स्पष्ट है कि रेल सुरक्षा बल को कार्य करने के कार्यक्षेत्र में सही ढंग से जवाबदेही भी नग्न है.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : रवि जयसवाल की पत्नी का बर्थडे मनाने आ रहे थे, अपराधी गणेश समेत तीन चढ़े पुलिस के हत्थे, देखें – video
सूत्र अनुसार अधिकांश रेल सुरक्षा बल एवं उनके पदाधिकारी के लोग निजी अतिरिक्त राशि वसूली का कार्य करने में ध्यान देते हैं तथा सुरक्षा स्थल से दूर हो जाते हैं. सुरक्षा का अर्थ विभिन्न प्रकार से रेल प्रशासन द्वारा मापदंड तैयार कर दी है. उसी मापदंड के तहत उल्लेखित शिकायत का निराकरण करने में रूचि रखना माननीयगण का वैधानिक दायित्व है.
सामाजिक सुरक्षा एवं वैधानिक दायित्व जो संविधान के अनुच्छेद 51-ए शिकायतकर्ता को अधिकार प्राप्त है कि देश एवं राज्य की सम्पतियों का अवैध रूप से वसूली कर अर्जित किया जाना एक प्रकार का अपराध है, जिस पर अंकुश लगाये जाने का कत्र्तव्य एवं दायित्व माननीयगण का है. उन्होंने टाटानगर रेलवे सुरक्षा बल में पदस्थापित रेल सुरक्षा बल / पदाधिकारी का कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वाह करने हेतु वरीय अधिकारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाना विधिमान है तथा लोककल्याण के लिये यह अति आवश्यक है.
कमलेश कुमार ने अनुरोध किया है कि मेरे शिकायत भरी आवेदन को लोक कल्याणहित में गंभीरता से लेते हुये उचित कार्रवाई करने का कष्ट किया जाये.
ये भी पढ़ें : Chaibasa : नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, लिखा “मार का बदला मार”