जमशेदपुर।

15 वर्षों से लंबे इंतजार के बाद साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन चक्रधरपुर डिविजन का पीएनएम बुधवार को संपन्न हुआ, जिसमें मेंस यूनियन चक्रधरपुर मंडल के मंडल संयोजक एमके सिंह एवं अन्य साथियों के साथ चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम एजे राठौर एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ स्टाफ से संबंधित स्थाई मीटिंग वार्ता (PNM) बहुत ही सौहार्दपूर्ण एवं खुशनुमा माहौल में संपन्न हुआ. इसमें बहुत सारे स्टाफ से संबंधित समस्याओं का समाधान यूनियन के पदाधिकारियों एवं मंडल के सभी रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर संपन्न कराया एवं साथ में लिखित आश्वासन रेलवे के अधिकारियों के द्वारा समय अवधि के साथ दिया गया.

PNM में इन बिंदुओं पर हुई वार्ता

(1) मंडल के मेंस यूनियन ऑफिस का कायाकल्प करना.
(2) ओवरटाइम एवं ट्रांसफर एलाउंस का तुरंत भुगतान करना.
(3) मंडल के सारे स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की व्यवस्था करना एवं सीरियस पेशेंट को तुरंत रेफर की व्यवस्था करना.
(4) स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर की बहाली करना एवं साथ ही साथ मंडल के सभी हेल्थ यूनिट के साथ पैथोलॉजी केंद्र एवं प्राइवेट हॉस्पिटल के साथ टाई अप करना.
(5) एचआरए का भुगतान अप्लाई डेट से करना.
(6) लॉन्ग होल जहां निर्माण हो रहा है वहां पाथवे का निर्माण करना.
(7) लीव केसमेंट एवं ट्रांसफर एलाउंस का तुरंत भुगतान हो.
(8) मंडल के सभी स्टेशन मैं लेडीस टॉयलेट की व्यवस्था एवं पीने की पानी की व्यवस्था अभिलंब हो.
(9) रेलवे क्वार्टर एलॉटमेंट से पहले उसका मरम्मत एवं रहने लायक व्यवस्था होना.
(10) ड्रेनेज एवं सेफ्टी टैंक का रेगुलर साफ सफाई की व्यवस्था होना.
(11) रनिंग स्टाफ को हरासमेंट करना बंद कर दें एवं रेगुलर 10 घंटे में रिलीफ करना.
(12) कोई भी नया lobby खोलने के पहले रहने लायक एकोमोडेशन की व्यवस्था करना.
(13) रनिंग स्टाफ को किसी भी हाल में हेड क्वार्टर overshoot ना होना.
(14) TTE रेस्ट रूम में ऐसी की व्यवस्था होना.
(15)TTE को रेगुलरCTA पेमेंट करना.
(16) टाटा लोको शेड के canteen में ऐसी की व्यवस्था करना एवं मोटरसाइकिल स्टैंड का विस्तार करना.
(17) रेलवे कॉलोनी के रोड का मरम्मत एवं विस्तार करना.
18) ट्रैक मेंटेनर के लिए सुरक्षा कवच का यथा शीघ्र व्यवस्था करना.

इसके अलावा P-Way staff, SNT staff, C&W staff एवं कमर्शियल स्टॉप, Health department से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा एवं उसका स्थाई समाधान निकाला गया.

आज के PNM मीटिंग में मंडल के सभी ब्रांच के पदाधिकारियों के अलावा ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के अधिकारियों ने भाग लिया, जिसमें शिवजी शर्मा, जवाहर प्रसाद लाल, यूनियन के सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भाग लिया. इसके साथ साथ रनिंग ब्रांच से एसके फरीद, एआर रॉय, यूनियन के पदाधिकारियों ने भाग लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version