फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































सीकेपी रेल मंडल अंतर्गत गम्हरिया स्टेशन के पास कुर्ला हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (18029) की एसी बोगी का स्प्रिंग टूट गया. इसका आभास चालक को सीनी के पास हुआ, लेकिन ट्रेन गम्हरिया स्टेशन पहुंचा दी गई. वहां से कंट्रोल को सूचना दी गई. ट्रेन को सम्बंधित कर्मचारियों ने अटेंड किया. फिर धीरे धीरे 20 से 30 किमी की स्पीड से ट्रेन को टाटानगर स्टेशन पहुंचाया गया. कुर्ला ट्रेन करीब दोपहर 12.38 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची. यहां ट्रेन से उक्त खराब थर्ड एसी बोगी संख्या 158104 को काटकर अलग किया गया.
वैसे टाटानगर में अतिरिक्त बोगी की व्यवस्था कर ली गई थी, लेकिन बोगी में यात्री कम होने के कारण उन यात्रियों को वाणिज्य विभाग की ओर से दूसरी बोगी में शिफ्ट कर दिया गया और ज्यादा देर किये बगैर ट्रेन को 13.20 में गंत्वय की ओर रवाना कर दिया गया. जानकारी अनुसार ट्रेन में खराबी के कारण यात्रियों को जहां परेशानी हुई. वहीं करीब साढ़े चार घंटे का सफर लेट होने से भी परेशान रहे. दूसरी ओर गम्हरिया में ट्रेन रुक जाने के कारण करीब आधा दर्जन ट्रेनें भी डिटेन हुई, जिससे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जुट गई.