फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रेलवे सुरक्षा बल चक्रधरपुर मंडल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन नार्कोस के तहत, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल, चक्रधरपुर मंडल के आदेश से 21 जनवरी को RPF उड़नदस्ता दल, चक्रधरपुर मंडल की टीम ने ट्रेन संख्या 18189 टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस में छापामारी की.
टाटानगर से राजगांगपुर पर रेलवे स्टेशन के बीच गश्ती करते हुए तीन गांजा तस्करों को 4.5 किलो अवैध गांजा के साथ पकड़ा. यह सभी कोच संख्या B-2 में यात्रा कर रहे थे. पकड़े गए व्यक्तियों का नाम अनवर शेख, फैजुल शेख एवं मिनारूल शेख, तीनों मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. उक्त गांजा को यह लोग भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन (उड़ीसा) से लेकर आ रहे थे.
टाटानगर के रास्ते ट्रेन संख्या 18189 टाटा एर्नाकुलम से एर्नाकुलम ले जा रहे थे. पकड़े गए तीनों व्यक्तियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु एक्साइज डिपार्टमेंट सुंदरगढ़ एवं राजगांगपुर को सुपुर्द कर दिया गया है. यह सारी कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल के ऑपरेशन नारकोस के तहत की गई है.
पकड़े गए गांजा की कीमत लगभग 2 लाख 25 हजार रुपए है. RPF/उड़नदस्ता दल, चक्रधरपुर मंडल के द्वारा विगत कुछ महीनों से लगातार गांजा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

