युवक को बाल सुधार गृह भेजा, पूर्व में छात्रा को परेशान करने का भी था मामला

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना क्षेत्र स्थित गंगाडीह गांव के एक नाबालिक युवक द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या और पाकिस्तान का समर्थन करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में कोवाली थाना में शिकायत दर्ज की गई. युवक ने सोशल मीडिया पर हिंदू समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी, जिससे हिंदू संगठनों में गुस्सा फैल गया. इसके बाद, कोवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और जांच की, जिसमें युवक ने वीडियो शेयर करने और गलत टिप्पणी करने की बात स्वीकार की.

इसे भी पढ़ें : Giridih : 22वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

पूर्व में भी था विवाद, पुलिस ने युवक को बाल सुधार गृह भेजा

इस घटना से पहले, युवक द्वारा एक छात्रा को सोशल मीडिया पर परेशान किए जाने का भी मामला सामने आया था, जिसे बाद में समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया था. लेकिन इस बार युवक ने पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं की हत्या और पाकिस्तान का समर्थन करने वाले वीडियो को शेयर करने के साथ ही देशद्रोह के तहत आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे मामला और गंभीर हो गया. कोवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया. इस मामले में जिला परिषद सूरज मंडल, उत्पल बोस और मोना राय ने शिकायत दर्ज कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version