फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के प्रचीन बिष्टुपुर राम मंदिरम के महासचिव दुर्गा प्रसाद (57 वर्ष) का मंगलवार को निधन हो गया. सुबह 9 बजे के करीब TMH में ईलाजरत दुर्गा प्रसाद की खबर आई, जिसके बाद मंदिर समिति और उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. हर कोई उनके असमायिक निधन की खबर पाकर स्तब्ध हो गए. कदमा निवासी उनके करीबी दीनू की उनसे दो दिन पहले बात हुई थी. उन्होंने बताया था कि उनका बीपी 20 आ गया था. वह टीएमएच में भर्ती थे.

बहुत-बहुत ही व्यवहार कुशल सहित मंदिरम के कार्यक्रम में बढ चढ़ कर अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करते थे. राम मंदिर सहित पूरे शहर शोक की लहर है. विगत 2 कार्यकाल से महासचिव के पद पर थे. कांग्रेस नेता ए आर कैलाश ने उनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

उनका दाह संस्कार बुधवार को किया जायेगा. सुबह 10 बजे बागबेड़ा गणेश नगर, रोड नम्बर 3 स्थित उनके आवास से अंतिम यात्रा पार्वती घाट बिष्टुपुर के लिये निकलेगी.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version