फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर सोनारी स्थित विजय गोल्डन टाउन सोसाइटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन सोसाइटी के चेयरमैन एवं राज्य कांग्रेस के नेता राकेश तिवारी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सोसायटी वासियों को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा शक्ति की देवी दुर्गा की आराधना नारी सम्मान के रूप में की जाती है। दुर्गा माता सभी सोसाइटी वासियों को स्वस्थ रखें। यहां के नौजवानों बच्चों में देवी इतना विद्या बुद्धि का विकास करें कि यह सोसाइटी का नाम देश दुनिया में रोशन कर सके। तिवारी ने सोसाइटी एवं पूजा कमेटी के सक्रिय सदस्य जिनका इस वर्ष निधन हो चुका है। उनके प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की और कहा वर्ष में एक बार यह ऐसा अवसर होता है। जब हम सभी चार दिनों तक मिलते-जुलते हैं। आईए इस वर्ष भी पूरे उत्साह के साथ देवी की पूजा अनुशासन से संपन्न करें। उन्होंने सभी को दुर्गा पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस अवसर पर सोसाइटी के वाइस चेयरमैन जेपी महतो, पूजा कमेटी के संयोजक सुशांत चटराज, अध्यक्ष सपन मुखर्जी, उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंह एवं अमरजीत सिह, महासचिव अनिल महतो, संयुक्त सचिव शंकर लाल सिन्हा, पराग भट्टाचार्य, दीपांकर भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष जैनतो गुहा, शिशिर कुमार मिश्रा, चार्टर्ड अकाउंटेंट अजीत सिन्हा, पूजा कमेटी की सह सह संयोजक मिसेज उषा बहादुर मिसेज सेन राय, मिसेज चटराज, मिसेज परिमल दत्ता, जगतार सिंह नागी, टी एन बराइक, पंकज वर्मा, कंचन दास, राजू सिन्हा, सियावर सिन्हा समेत काफी संख्या में महिलाएं बच्चे एवं सम्मानित निवासी उपस्थित थे।