- JNAC के रवैये से नाराज जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने जताई चिंता
- जनसमस्याओं पर संवेदनहीनता को लेकर कांग्रेस ने जताया आक्रोश
- JNAC कार्यालय पर धरने पर बैठे कांग्रेसी
- “संघर्ष की राह पर कांग्रेस, जनता की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने का संकल्प”
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड के जमशेदपुर में भीषण वर्षा के कारण उत्पन्न बाढ़ग्रस्त एवं जलजमाव की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमिटी ने शुक्रवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जब उप नगर आयुक्त से मिलने उनके कार्यालय पहुँचा, तो उन्हें यह कहकर रोक दिया गया कि “साहब मीटिंग में हैं.” इसके विरोध में कांग्रेस के सभी नेता कार्यालय के बाहर जमीन पर धरने पर बैठ गए. कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर कांग्रेस संवाद करना चाहती थी, लेकिन JNAC ने संवेदनहीन रवैया अपनाया, जिससे आमजन की परेशानियाँ और बढ़ रही हैं.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : चाकुलिया लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार, सोने के जेवरात और हथियार बरामद
कांग्रेसी नेताओं ने कहा, जनता के सब्र का इम्तिहान न लें अधिकारी
इसके बाद उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार बाहर आकर प्रतिनिधिमंडल को कक्ष में आमंत्रित किए, जहां कांग्रेस नेताओं ने बाढ़, जलजमाव, सफाई व्यवस्था, ब्लीचिंग और दवा छिड़काव जैसे जनहित के मुद्दों को गंभीरता से उठाया. दुबे ने कहा कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो गठबंधन सरकार की छवि धूमिल होगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि JNAC को अपनी जवाबदेही निभानी होगी. उप नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि संबंधित पदाधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जाएगा और जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : रांची रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक जाँच को लेकर आरपीएफ का सघन अभियान
समस्या समाधान के लिए अधिकारी भेजे जाएंगे – उप नगर आयुक्त
कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में बारीडीह बस्ती, भोजपुर कॉलोनी, मिथिला कॉलोनी, नागाडुंगरी, नंदनगर, भुईयाडीह, लालभट्टा, बाबुडीह, नेहरू कॉलोनी, काशीडीह बगान एरिया जैसे कई इलाकों का उल्लेख किया, जहां घरों में वर्षा का पानी घुस चुका है. शास्त्री नगर, ग्रीन पार्क, वैकुंठ नगर, कुंवर बस्ती, दाईगुट्टू और ओल्ड पुरुलिया रोड जैसे इलाकों में भीषण जलजमाव की स्थिति है. साफ-सफाई की व्यवस्था न होने के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : रोटरी गिरिडीह और इनरव्हील क्लब सनशाइन का संयुक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम, चंदनडीह तालाब सौंदर्यीकरण की दिशा में बड़ी पहल
जनहित मुद्दों पर कांग्रेस का हल्ला बोल, बाढ़ग्रस्त इलाकों की सूची सौंपी
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि कई इलाकों में नालियों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़कों और घरों में भर रहा है. जैसे झगड़ू बगान की नाला से हर बारिश में 200 से 300 घर प्रभावित होते हैं. जेम्को आज़ाद बस्ती, चुना भट्टा, हिंद कुष्ठ आश्रम के पास रेलवे ब्रिज, मनीफिट चौक व मुख्य सड़क पर लगातार जलजमाव बना रहता है. इन समस्याओं से जनता त्रस्त है और प्रशासन उदासीन रवैया अपना रहा है. दुबे ने चेतावनी दी कि कांग्रेस जनहित में संघर्ष करती रही है और यदि व्यवस्था में बदलाव नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज़ होगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने दिल्ली में शिबू सोरेन का कुशलक्षेम जाना
“जनता त्रस्त है, अधिकारी मस्त हैं” – कांग्रेस जिलाध्यक्ष का प्रशासन पर तंज
इस मौके पर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के साथ-साथ ऊषा सिंह, सुखदेव सिंह मल्ली, जसवंत सिंह जस्सी, अशोक सिंह, देबु चटर्जी, धर्मा राव, गुरदीप सिंह, विनोद यादव, नलिनी सिन्हा, सुरेंद्र शर्मा, बबुआ झा, सतीश कुमार, रंजीत सिंह, निखिल कुमार, सुनीता मिश्रा सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे. सबने एक स्वर में कहा कि जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता और JNAC सहित प्रशासन को अपने कार्यशैली में पारदर्शिता और संवेदनशीलता लानी होगी. कार्यक्रम का उद्देश्य जनहित के मामलों में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करना था, ताकि जनता को राहत मिल सके.