जमशेदपुर।
राष्ट्रीय महिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष नेटा डिसूजा, प्रदेश महिला अध्यक्ष गुंजन सिंह के आह्वान पर भाजपा सरकार के राज में बेतहाशा महंगाई जिससे आम जनता खास कर महिलाएं घर चलाने में असमर्थ हो रही हैं. इसे लेकर गुरुवार को महिलाओं की कठिनाई को उजागर करने के लिए बिष्टुपुर सब्जी बाजार का भ्रमण जिलाध्यक्ष महिला नलिनी सिन्हा के नेतृत्व में किया गया. महंगाई के दंश को भाजपा सरकार तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
जिला अध्यक्ष महिला ने अदरक, टमाटर, नींबू, हरी सब्जी, का बेतहाशा महंगाई के हाल को जाना तथा आम नागरिकों से पूछा तो आम नागरिकों ने भी महंगाई का विरोध करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आम जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है. हम लोगों के तकलीफ से कोई लेना देना है.
कार्यक्रम में ये थी शामिल
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नलिनी सिन्हा, शाबाना परवीन उपाध्यक्ष, चंदा सिंह राजपूत महासचिव, चांदनी तिवारी महासचिव, मुनु कुमारी महासचिव, रेशमी निगार महासचिव, रीना नागदाबानी कोषाध्यक्ष, सुनीता देवी सचिव, सरिता कुमारी सचिव, पद्मिनी हांसदा जमशेदपुर ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष, नेहा देवी, सोनपति देवी, मीना देवी मुख्य रूप से शामिल रहीं.