फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































जनशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत कमांड एरिया की पार्किंग का टेंडर निकाला गया है। इस टेंडर प्रक्रिया में सोमवार को दो ठेकेदार बोली लगाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही जेएनएसी के भीतर एक बड़ा वारा न्यारा का खेल उजागर करते हुए एक ठेकेदार धनंजय सिंह ने इस प्रक्रिया से दूर रहने वरन शामिल नहीं होने की बात कहते हुए हाथ पीछे कर लिए हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है है कि बंदोबस्त जेएनएसी के सूचना संख्या 32-23/24 की पार्किंग निविदा की शर्त व नियम मुताबिक पूर्व में खुली डाक में उच्च बोली लगाने के बाद किसी भी कारण से निर्धारित अवधि तक कार्य पूर्ण नहीं किये जाने वाले संवेदक का किसी भी निविदा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
आपके पत्रांक 1215 दिनांक 20 अप्रैल 2022 में बस पड़ाव का कार्य ठाकुर इंटरप्रजेज ने 80 लाख के बजाय दो करोड़ 18 लाख की बोली लगाकर एक माह के अंदर ही काम को सरेंडर कर दिया था। आपके उस नियम के मुताबिक इस तरह के व्यक्ति और फर्म टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते। यह नियम एवं शर्त के विरुद्ध है। इसलिए मै ठाकुर इंटरप्राइजेज के साथ टेंडर में भाग लेने में असमर्थ हूं। मांग की गई है कि ठाकुर इंटरप्राइजेज को टेंडर प्रक्रिया से बाहर रखकर दोबारा टेंडर प्रक्रिया निकाली जाये।
आरटीआई में भी विभाग ने किया था खुलासा
इस मामले का खुलासा आरटीआई कार्यकर्ता नंदू यादव को भी सिटी मैनेजर कर चुके हैं कि 2019-20 में ठाकुर इंटरप्राइजेज बीच में ही काम छोड़कर चला गया था। फिर इसके बाद भी अधिकारी कैसे उस ठेकेदार पर मेहरबान हो रहे हैं यह जांच का विषय है। वैसे आपको बता दें कि अक्षेस में ऐसे कई बार टेंडर की प्रक्रिया को लेकर अनियमितता बरते जाने की शिकायत उठती रही है।
इन नियमों पर भी मांगा सहयोग
इसके साथ ही ठेकेदार धनंजय ने नियम एवं शर्त की कंडीका 7 में दर्ज सफल धारक के लिए ई पास, इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन, इलेक्ट्रॉनिक्स बैरियर, सीसीटीवी आदि व्यवस्था के लिए बिजली की व्यवस्था किसके द्वारा की जाएगी इसे भी स्पष्ट करने को कहा है। वहीं, कंडीका 8 की शर्तों में दो घंटे बाद पार्किंग शुल्क दर आदि मामलों पर विचार करके बंदोबस्ती करने को कहा गया है ताकि ठेकेदार का जनता, विभाग और अन्य से संबंध बना रहे। कोई विवाद नहीं हो। डीसी और अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को भी दी गई है।