1.33 करोड़ के घोटाले के बाद लगातार जनता की गाढ़ी कमाई के लूट के मामले हो रहे उजागर, डीसी पर जनता की टिकी निगाहें

चरणजीत सिंह.

जमशेदपुर के मानगो नगर निगम में आए दिन जिस तरह घोटाले पे घोटाले सामने आ रहे हैं, उसे लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के मानगो म्युनसिपल कारपोरेशन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो सकता है. ताजा मामले में मानगो नगर निगम में लगभग छह करोड़ की योजना में फिर से बंदरबांट उजागर हुआ है. इस प्राकलन राशि में केवल लगभग दो करोड़ का काम (40 प्रतिशत) लगभग ही ठेकेदार के द्वारा किया गया है, लेकिन सौ फीसदी कार्य पूर्ण दर्शाकर पूरी योजना के रुपये निकासी कर ली गई है. यह सब खेला भी डीएमसी सुरेश यादव के कार्यकाल में हुई है, जिसकी जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. सूत्र बताते हैं कि लगभग छह माह पहले ही रूपये की निकासी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें : Exclusive : मानगो नगर निगम ने चार योजनाओं का निकाला था टेंडर, काम पूरा किये बगैर 1.33 करोड़ से ज्यादा की राशि का हो गया बंदरबांट

विगत एक माह से मानगो नगर निगम घोटाले को लेकर सूर्खियों में बना हुआ है. फतेह लाइव परत दर परत इन हाई प्रोफाइल घोटालों पर नजर बनाये हुए हैं और जनता के बीच खुलासा कर रहा है. उसके बाद मानगो नगर निगम के अधिकारियों में खलबली मच गई है. अपनी अनियमतिताओं को दबाने की हर जुगत में जिम्मेदार लग गए हैं. मालूम हो कि टेंडर प्रक्रिया में कमीशनखोरी जगजाहिर है, लेकिन मानगो नगर निगम में बिना कार्य किये पूरे पैसे की निकासी यह झारखंड में पहला मामला है.

ये भी पढ़ें : EXCLUSIVE NEWS EMPACT :  मानगो नगर निगम में 15वें वित्त आयोग की 1.33 करोड़ से ज्यादा की राशि गबन के मामले में मची खलबली, डीसी ने लिया संज्ञान, सुरेश यादव व अन्य को किया तलब, जांच शुरू

इन ई-निविदा में हुआ घोटाला

  1. अति अल्पकालीन ई-निविदा आमंत्रण सूचना संख्या (UDHD/MMC/20/2023-24) (2ND CALL) दिनांक 18.03.2024. (इसमें कुल 16 योजना शामिल हैं.)
  2. (UDHD/MMC/17/2023-24) दिनांक 17.02.24 (इसमें कुल 45 योजना शामिल है.) और
  3. UDHD/MMC/10/2023-24) इसमें कुल तीन योजना शामिल हैं. ये सारी योजनाएं लगभग छह करोड़ की हैं.

ये भी पढ़ें : FATEH LIVE EMPACT : मानगो नगर निगम में हुए 1.33 करोड़ के घोटाले पर पर्दा डालने में लगे जिम्मेदार और ठेकेदार, सरयू राय ने डीसी को लगाया फोन, देखें- Video

रोड नंबर 17, क्रॉस रोड जाकिरनगर मानगो में योजना का अधूरा कार्य

चार योजनाओं पर चहेते ठेकेदार का कब्जा

UDHD/MMC/10/2023-24) में चार निविदा निकाली गई थी. इनमें डीएमसी सुरेश यादव के दो चहेते ठेकेदार को काम दिया गया. इनमें ठाकुर इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर संजय ठाकुर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : Scam in Mango Municipal Corporation – अगला भाग – मानगो नगर निगम में 21.50 लाख की योजना में फिर बंदरबांट उजागर, पेवर्स ब्लॉक सड़क का निर्माण 50 फीसदी अधूरा, पूरी राशि की हो गई निकासी, कब पूरी होगी जांच

रोड नंबर 17, क्रॉस रोड जाकिरनगर मानगो में योजना का अधूरा कार्य

UDHD/MMC/10/2023-24) किसे मिला टेंडर

Sl-1. ठाकुर इंटरप्राइजेज 28.33 (BELOW) राशि 28 लाख 63 हजार 195 रुपये निकासी हुई, लेकिन कार्य 50 प्रतिशत ही हुआ.

रोड नंबर 17, क्रॉस रोड जाकिरनगर मानगो में योजना का अधूरा कार्य

Sl-2. ठाकुर इंटरप्राइजेज 28.33 (BELOW) राशि 43 लाख 59 हजार 345 रुपये निकासी हुई, लेकिन कार्य 40 प्रतिशत ही हुआ.

योजना का यह कार्य किया गया है.

Sl-3. कश्यप इंटरप्राइजेज 28.99 (BELOW) राशि 13 लाख 47 हजार 870 रुपये निकासी हुई, लेकिन कार्य लगभग 40 प्रतिशत ही हुआ. (नोट : इस योजना के बारे में ठेकेदार शशि कश्यप ने खबर छपने पर अपनी बात फतेह लाइव को रखी. उनका कहना है कि यह योजना को मैं कैंसिल कराकर अपना अर्नेस्ट और सिक्योरिटी मनी रिटर्न ले चूका हूं. यह योजना R. C. D के द्वारा पहले ही संपन्न हो चुकी है. फतेह लाइव  कश्यप इंटरप्राइजेज के लिए खेद प्रकट करता है.)

Sl-4. ठाकुर इंटरप्राइजेज 28.33 (BELOW) राशि 39 लाख 52 हजार 285 रुपये निकासी हुई, लेकिन कार्य 40 प्रतिशत ही हुआ. (नोट-सारे कार्य को पूर्ण दिखाकर सौ फीसदी राशि की निकासी कर ली गई है.) (नोट – खबर पर अपना पक्ष देते हुए संजय ठाकुर ने कहा कि दो योजना का हमारे को पेमेंट हुआ है और एक योजना अभी पेमेंट होना बाकी है. उन्होंने योजना का पूरा काम कर दिया है. लाइफ में फर्स्ट बार गलती हुई है कि हमने बहुत BELOW रेट में टेंडर ले लिया है. दोबारा यह गलती नहीं होगी.)

ये भी पढ़ें : Fateh Live Expose : डीसी साहब – मानगो नगर निगम का एक और कारनामा सुनिए, विधायक फंड की राशि 4.5 लाख की जुलाई में ही कर ली गई निकासी, अब लगाई जा रही हाई मास्ट लाइट

कहीं आरोपितों पर मेहरबान नहीं है जांच कमेटी ?

मानगो नगर निगम में गत 22 अक्टूबर को चार योजनाओं में 1.33 करोड़ गबन का पर्दाफाश फतेह लाइव ने किया था. इसके बाद लगातार मानगो नगर निगम में विभिन्न घोटाले एक पर एक प्रकाशित हुए थे. फतेह लाइव में प्रकाशित इस मामले को डीसी अनन्य मित्तल ने गंभीरता से लेते हुए 26 अक्टूबर को एक जांच कमेटी का गठन किया. इसमें एडीसी और जिला परिषद के जिला अभियंता नकुल ठाकुर को शामिल किया गया. शुक्रवार को करीब 26 दिन बीत जाने के बाद भी जांच कमेटी के कदम आगे नहीं बढ़ी. केवल मानगो नगर निगम से मामले में अभिलेख लेकर ही चुपी साध ली है.  नकुल ठाकुर कहते हैं कि चुनाव ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण जांच में नहीं लग पा रहे हैं, जबकि इस बड़ी अविधि में आरोपितों को बचने का पूरा मौका दिया जा रहा है.

इन निविदाओं में भी घोटाला

इस बीच कई बार योजनास्थल पर एमएमसी के द्वारा काम भी शुरु कराने की कोशिश की गई और तो और खुद डीएमसी सुरेश यादव शुक्रवार पूरे दिन समता नगर और आजादबस्ती की तीन योजनाओं का जिसका कार्य पूर्ण दिखाकर राशि निकासी कर ली गई है. वहां आनन फानन में फिर से बचे हुए कार्य को कराया जा रहा है, जो जीपीएस कैमरा में कैद हैं. बता दें कि डीएमसी सुरेश यादव 30 नवंबर को मानगो नगर निगम में सेवा समाप्त हो रही है. बाकी बचे हुए एक माह वह जल संसाधन में देंगे. ऐसे में इनके कार्यकाल में जितनी भी योजनाएं स्वीकृत हुई हैं. उसकी जांच होने से बड़ा घोटाला प्रकाश में आएगा.  बहरहाल, इन सभी योजनाओं पर डीसी की नजर रहती है. उसके बाद भी इतनी बड़ा घोटाला करने की जद्द नगर निगम के अघिकारी कैसे कर गए.

इन निविदाओं में भी घोटाला

ये भी पढ़ें : Jamshedpur Breaking : मानगो नगर निगम में रविवार छुट्टी के दिन ठेकेदारों को बांटे जा रहे थे टेंडर, मारपीट के बाद मची भगदड़, तोड़फोड़, देखें – Video

झारखंड कंट्रेक्टर एसोसिएशन  का स्वयं को बताते हैं अध्यक्ष

मानगो नगर निगम में टेंडर पर राज करने वाले और जनता की गाढ़ी कमाई की लूट खसोट करने वाले ये ठेकेदार संजय ठाकुर खुद को झारखंड कंट्रक्टर वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष बताते हैं. मानगो बस स्टैंड में जेएनएसी का संजय ठाकुर द्वारा होटल संचालित किया जाता है.

ये भी पढ़ें : Corruption game in Mango Municipal Corporation : नियम की धज्जियां उड़ाकर ऑन लाइन टेंडर को कर दिया ऑफ लाइन, डीएमसी ने सारे टेंडर शिडियूल रेट में चहेते ठेकेदार को सौंपे, अब कमीशन के चक्कर में रूक गया काम

ये भी पढ़ें : Series of corruption in Mango Municipal Corporation – 1.33 करोड़ घोटाले के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जेई, ठेकेदार और सप्लॉयर की तिकड़ी कर रही काम, जांच कमेटी की आंख में धूल झोंकने का जारी है प्रयास, डीसी के आदेश को भी ठेंगा

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version