फतेह लाइव, रिपोर्टर.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने इजरायल को गाजा में इस्तेमाल होने वाले हथियारों की बिक्री रोक देने की बात कही थी. वहीं अब मैक्रां के बयान पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान आया है।
उन्होंने शनिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए। नेतन्याहू ने मैक्रां के साथ अन्य पश्चिमी नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि इजरायल उनके समर्थन के साथ या उसके बिना भी जीतेगा। नेतन्याहू ने कहा कि उनका हथियार प्रतिबंध का आह्वान करना अपमानजनक था।