- गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि और पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क के विरोध में CPI(M) ने केंद्र सरकार को घेरा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के धनबाद जिला सचिव मंडल के सदस्य और सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी के सचिव ने गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी और पेट्रोल-डीजल पर विशेष उत्पाद शुल्क लगाए जाने की तीव्र निंदा की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सामान्य और सब्सिडी वाले दोनों श्रेणियों के गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की घोषणा की है, जिससे आम लोगों पर करीब 7,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. इसके अलावा, पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर सरकार ने 32,000 करोड़ रुपये जमा करने का प्रयास किया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में नकली सर्टिफिकेट बनाने वाली दुकान पर छापेमारी, कई दस्तावेज बरामद
महंगाई के बोझ से आम आदमी परेशान
उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी से महंगाई के कारण पहले से ही आर्थिक रूप से दबे लोगों की स्थिति और भी खराब हो जाएगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार तेल और गैस की गिरती अंतरराष्ट्रीय कीमतों का लाभ लोगों तक पहुंचाने के बजाय उन पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है. इसके अलावा, विशेष उत्पाद शुल्क के नाम पर सरकार संघीय सिद्धांतों का उल्लंघन करते हुए सारा राजस्व अपने पास जमा करना चाहती है.