- कार्ल मार्क्स के विचारों पर विचार-विमर्श, समाजवाद के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सराहा गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सिंदरी में 5 मई को कार्ल मार्क्स की 208वीं जयंती के अवसर पर सीपीआई(एम) सिंदरी कमिटी द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण से हुई. इस अवसर पर माकपा नेता संतोष कुमार महतो ने कहा कि कार्ल मार्क्स मानव मुक्ति के सबसे बड़े दार्शनिक थे और उन्होंने सर्वहारा वर्ग के लिए संघर्ष किया. लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि कार्ल मार्क्स न्यायपूर्ण समाज की मजबूत नींव के प्रतीक हैं और उनके विचारों ने सामाजिक और राजनीतिक क्रांति की दिशा तय की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शेषनाथ पाठक, पवन सिंह और अमित शर्मा को सरयू राय ने दी जिम्मेदारियां
सीपीआई(एम) सिंदरी कमिटी की संगोष्ठी में कार्ल मार्क्स के योगदान पर चर्चा
संगोष्ठी की अध्यक्षता सिंदरी शाखा दो के सचिव सूर्य कुमार सिंह ने की, जबकि इस आयोजन में जिला कमिटी के सचिव मंडल सदस्य संतोष कुमार महतो, लोकल कमिटी सचिव विकास कुमार ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. उपस्थित नेताओं ने कार्ल मार्क्स के विचारों और उनके समाजवादी दृष्टिकोण की गहरी सराहना की. संगोष्ठी में यह भी कहा गया कि मार्क्स और ऐंगल्स की विचारधारा ने समाज के गुमराह पहलुओं को सुधारने की दिशा में क्रांतिकारी काम किया.