फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने जनसुविधा के कार्य में तत्परता, पारदर्शिता और लोगों को सहुलियत होने के दृष्टि से तीन लोगों को विभिन्न जिम्मेदारियां दी हैं. यहां जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने शेषनाथ पाठक को जमशेदपुर अक्षेस पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोलर एलईडी लाइट प्रतिनिधि नियुक्त किया है.
यह भी पढ़े ; Jamshedpur : प्रधान जिला जज अरविंद कुमार पांडेय ने किया एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण
राय ने मानगो निवासी पवन कुमार सिंह को उच्च शिक्षा एवं तकनीकी प्रतिनिधि नियुक्त किया है जबकि बिरसानगर निवासी अमित शर्मा को असंगठित मजदूरों का क्षेत्र प्रतिनिधि बनाया है. ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं. इसकी सूचना पूर्वी सिहभूम के उपायुक्त को भी प्रेषित कर दी गई हैं.