• अस्पताल में हुई दुर्घटना पर चिंता जताते हुए अस्पताल प्रबंधन से की चर्चा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद के निर्देश पर सिविल कोर्ट जमशेदपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने सोमवार को एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धर्मेंद्र कुमार, जज इंचार्ज सिद्धांत तिग्गा, डालसा के सहायक रवि मुर्मू और पीएलवी नागेंद्र कुमार व संजीत दास भी उनके साथ उपस्थित रहे. प्रधान जिला जज ने एमजीएम अस्पताल में बीते शनिवार को हुई घटना के बारे में अस्पताल प्रबंधन से चर्चा की और अस्पताल के जर्जर भवन का भी अवलोकन किया.

इसे भी पढ़ें Potka : पावरु ग्राम सभा के लोगों ने मसान पर बुलडोजर चलाने को लेकर पोटका में किया जोरदार प्रदर्शन

दुर्घटना में घायल और मृतक परिवार को मुआवजा दिलाने का लिया निर्णय

प्रधान जिला जज ने अस्पताल के सुसज्जित विभागों का निरीक्षण किया और सुरक्षा उपायों को लेकर अस्पताल प्रबंधन से बात की. उन्होंने कहा कि हादसे में घायल हुए मरीजों और मृतकों के परिवार को चिन्हित कर उचित मुआवजा और अन्य लाभ दिलाने के लिए डालसा हर संभव सहयोग करेगा. साथ ही, उन्होंने एमजीएम अस्पताल के प्रबंधन को सजग रहने की सलाह दी ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

इसे भी पढ़ें BIT Sindri : पांच दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, “स्मार्ट और सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग” पर चर्चा

तीनों मृतकों के परिजनों से मिलकर ली जानकारी

इस दौरान, प्रधान जिला जज ने एमजीएम अस्पताल में घायल व्यक्ति सुनील कुमार से मुलाकात की और उनका हालचाल लिया. इसके अलावा, उन्होंने टीएमएच में भर्ती वृद्ध महिला रेणुका देवी से भी मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, इस हादसे में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जिनके परिजनों से डालसा के पीएलवी नागेंद्र कुमार ने संपर्क कर शव सौंपे. मृतकों में से श्रीचंद तांती, जो सरायकेला का निवासी था, उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version