- गिरफ्तार अपराधी से बरामद हुई पिस्टल, तीन अन्य अपराधियों की तलाश जारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
7 सितंबर 2024 को पोटका के पिछली पुलिया के पास रंगदारी मांगने के उद्देश्य से चार अपराधियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार और वाहन चालक को भयभीत करने के लिए हाईवा गाड़ी के टायर पर गोली चलाई और गाड़ी की चाबी छीन ली थी. इस मामले के अनुसंधान में जुटी पुलिस ने जमशेदपुर के बागुनहातु निवासी मुन्ना वर्मा को गिरफ्तार किया. मुन्ना वर्मा ने पूछताछ में कांड में शामिल अन्य तीन अपराधियों की पहचान की, जिनमें जमशेदपुर के परसुडीह निवासी टिंकू गोप, टुल्लु, और काशीडीह के छोटू सिंह शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नोडल पदाधिकारियों ने पंचायतों और वार्डों का किया निरीक्षण, विकास कार्यों का लिया जायजा
पुलिस ने मुन्ना वर्मा के घर से एक देशी पिस्तौल, एक कारतूस, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया. इस छापेमारी में मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद, पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा और अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे. पुलिस अब मामले में तीन अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है, और इस संदर्भ में आगे की जांच जारी है.