फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला और जमशेदपुर का हिस्ट्रीशीटर आदित्यपुर माझी टोला निवासी रोहित मिश्रा सड़क दुर्घटना में मारा गया है रविवार देर रात जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव के समीप हुए सड़क हादसे में रोहित मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका एक अन्य साथी भोलटू इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है उसका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है.
बता दें कि रोहित मिश्रा सुजय नंदी हत्याकांड, दीपक मुंडा हत्याकांड, मोनी दास हत्याकांड, एवं जमशेदपुर के सोनारी में एक युवक के हत्याकांड का नामजद अभियुक्त था. 6 माह पूर्व ही वह जमानत पर बाहर निकला था. मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात लगभग 1:30 के आसपास रोहित अपने स्विफ्ट कार से जमशेदपुर टाटानगर स्टेशन की तरफ जा रहा था. इसी दौरान कदमा मरीन ड्राइव में डिवाइडर से टकराकर उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका सहयोगी भोलटू गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को टीएमएच पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने रोहित मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. वही भोलटू का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि हादसे में तीन से चार बार कार पलटी हुई.