फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा मोड़ के समीप बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार देर शाम कारोबारी चित्तरंजन मंडल को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल चित्तरंजन को स्थानीय लोगों के सहयोग से टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि गोली चितरंजन के कमर और जांघ के बीच में लगी है.

यह भी पढ़े : Today Horoscope : 9 मई 2025 राशिफल | जाने सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा दिन

इधर सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम करीब 7:30 बजे के आसपास एक बाइक पर सवार तीन अपराधी चितरंजन मंडल के दुकान पर पहुंचे और नोक-झोंक के बाद गोली मार दी और सरायकेला की ओर भाग निकले.

मालूम हो कि पिछले महीने 19 अप्रैल को सीमेंट व्यवसायी संजय बर्मन को रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी थी. पुलिस अब तक उस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है. एक महीने के भीतर अपराधियों ने गोली चालन की दूसरी घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है. वही कांड्रा पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version