• श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना कर बाबा भोले का आशीर्वाद लिया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

महाशिवरात्रि के अवसर पर गिरिडीह के बाबा दुख हरण नाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. गिरिडीह शहरी क्षेत्र से कुछ किलोमीटर दूर स्थित इस मंदिर में श्रद्धालुओं ने अहले सुबह पहुंचकर बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की. भक्तों ने मंदिर में जल अर्पण, दुग्ध दर्पण और बेलपत्र व पुष्प अर्पित किए. हर साल की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर में धूमधाम से पूजा की गई.

इसे भी पढ़ें Giridih : 300 रुपये में मिल सकता है घरेलू गैस सिलेंडर, ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन का दावा

इस पावन अवसर पर मंदिर के बाहर भीड़ बहुत अधिक थी और पूरा वातावरण भक्तिमय था. मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलीं. श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इस बार भी मंदिर प्रशासन और स्थानीय लोगों की सहभागिता से महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मंदिर परिसर के बाहर मेला जैसा माहौल था, जिससे यह पर्व और भी खास बन गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version