- एनबीएम एवं डब्लूआरएम विभाग के तहत समाजिक कार्यक्रम में भागीदार बने कर्मचारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
21 मार्च को भूरीडीह स्कूल में टाटा स्टील के LP Mills (एनबीएम और डब्लूआरएम विभाग) के जेडीसी द्वारा एक CSR कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में टाटा स्टील के प्रमुख अधिकारी पंकज कुमार (Chairman JDC), रमेश शंकर (Chief NBM & Merchant Mill), पुनीता झा (Head NBM), नीलम परवीन, अंशु प्रिया, संजय सिंह, आर.के मिश्रा, पीएसएस गणेश, रवि कुमार और सलीम अहमद शामिल थे. इस अवसर पर कंपनी द्वारा स्थानीय समुदाय के लिए कई पहल की घोषणा की गई. इस कार्यक्रम के दौरान टाटा स्टील ने क्षेत्रीय विकास और शिक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. कार्यक्रम में कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय के बीच सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला दण्डाधिकारी ने विधि संबंधित बैठक की, लंबित वादों की ससमय कार्रवाई का निर्देश