फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र से गुरुवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई. जहां कपाली के डेमडूबी निवासी 20 वर्षीय युवती शाहीन परवीन ने डोबो पुल से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
सूचना मिलने पर सोनारी थाना की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवती को नदी से बाहर निकाला. गंभीर हालत में उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

युवती की मां के अनुसार, शाहीन की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी हसमुद्दीन से प्रेम विवाह के तहत हुई थी. कुछ दिनों पूर्व ससुराल पक्ष से विवाद के बाद उसका पति ने उसे ट्रेन में बैठाकर मायके भेज दिया था. तभी से वह मानसिक तनाव में थी.

गुरुवार को अचानक वह डोबो पुल पहुंची और नदी में छलांग लगा दी. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों की गहराई से छानबीन की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version