ग्रामसभा की सर्वसम्मति से विश्वविद्यालय स्थापना के प्रस्ताव की पुष्टि
ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विकास के लिए शीघ्र विश्वविद्यालय स्थापना की अपील की
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी के नाम कार्यालय अधीक्षक डोमन चंद्र मरांडी को पंडित रघुनाथ मुरमू जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन और मांग पत्र समर्पित किया. इस ज्ञापन में बताया गया कि पंडित रघुनाथ मुरमू जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना की योजना उक्त क्षेत्र के हैंडलजुड़ी मौजा के डांगाटांड़ में की जा रही है, जहां ग्राम सभा की सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था. हालांकि, कुछ लोग व्यक्तिगत राजनीतिक फायदे के लिए विश्वविद्यालय निर्माण का विरोध कर रहे हैं. इन व्यक्तियों द्वारा ग्रामीणों को भड़काया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों ने इसे नकारते हुए विश्वविद्यालय की स्थापना को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है.
विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताया समर्थन
ग्रामीणों का मानना है कि पंडित रघुनाथ मुरमू जनजातीय विश्वविद्यालय के निर्माण से न केवल शैक्षिक बल्कि सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से भी क्षेत्र में व्यापक बदलाव आएगा. इस अवसर पर धनंजय माझी, आशीष माझी, विकास कुमार माझी, पार्थ सारथी रजक, बबलू धवरिया, धनंजय रजक, सुरेश दास सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों ने सरकार से विश्वविद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की अपील की है.