फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत करनडीह स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। सुंदरनगर निवासी भीम सोरेन ने इस संबंध में परसुडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना 28 दिसंबर 2025 की बताई जा रही है। प्राथमिकी के अनुसार, भीम सोरेन रुपये की निकासी के लिए करनडीह स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पहुंचे थे।
उन्होंने एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालकर रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन खाते से रुपये नहीं निकले। इसी दौरान उनका एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया। काफी देर तक प्रयास करने के बावजूद जब कार्ड बाहर नहीं निकला तो देर रात होने के कारण वह कार्ड वहीं छोड़कर घर लौट गए।
कुछ समय बाद भीम सोरेन के मोबाइल फोन पर बैंक की ओर से लगातार मैसेज आने लगे, जिसमें खाते से अलग-अलग मदों में कुल 2 लाख 84 हजार 449 रुपये की निकासी की सूचना दी गई।
अचानक इतनी बड़ी राशि निकलने की जानकारी मिलने से वे घबरा गए। हालांकि बैंक में अवकाश होने के कारण तत्काल शाखा से संपर्क कर खाते की विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी, जिससे प्राथमिकी दर्ज कराने में कुछ देरी हुई।
बैंक खुलने के बाद पीड़ित ने खाते की जांच कराई तो अवैध निकासी की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्होंने परसुडीह थाना में लिखित शिकायत देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।





























































