फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मंत्री रामदास सोरेन ने सोमवार को नागरापाल लोकल नाला में 68 लाख रुपये की लागत से चेक डैम निर्माण का शिलान्यास किया. यह चेक डैम झारखंड सरकार के जल संसाधन लघु सिंचाई विभाग द्वारा बिहड़ क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर निर्मित किया जा रहा है. मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, और सड़क निर्माण में चौमुखी विकास कर रही है. जनहित में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सूचीबद्ध कर पूर्ण किया जा रहा है. इस चेक डैम से लगभग 50 किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, जिला परिषद सदस्य शिवनाथ मार्डी, पंचायत समिति सदस्य पुष्पा महतो, काली पद गोराई, सोनाराम सोरेन, मुखिया कन्हाई मुर्मू, सुराई टुडू, बेलाबती मुर्मू, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :