फतेह लाइव, रिपोर्टर

17 जनवरी को नियोजनालय, सिंदरी (धनबाद) द्वारा ओफिसर्स क्लब, रोहड़ाबांध, सिंदरी में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन धनबाद के नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार, कुमारधुबी के नियोजन पदाधिकारी विनोद कुमार, एवं आईटीआई गोविंदपुर के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. सर्वप्रथम आनंद कुमार ने स्वागत भाषण दिया एवं नियोजनालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में आगंतुक, बेरोजगार आवेदक/आवेदिकाओं तथा उपस्थित नियोजकों को विस्तार से अवगत कराया. नियोजन पदाधिकारी, धनबाद द्वारा आज के रोजगार मेला में विभिन्न नियोक्ताओं द्वारा लगाये गये स्टॉल का भ्रमण कर विभिन्न रिक्तियों, सेवा शर्तों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा कुछेक आवेदकों की चयन के पश्चात नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : प्रवासी मजदूरों के सुरक्षित प्रवास को लेकर कार्यशाला आयोजित 

अंत में नियोजन पदाधिकारी, धनबाद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मेला की समाप्ति की गई. इस रोजगार मेला में 17 नियोजकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा लगभग 1250 आवेदक/ आवेदिकाओं ने भाग लिया. जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल 161 आवेदकों को चयनित किया गया तथा 270 आवेदकों को शॉर्ट-लिस्ट किया गया. रोजगार मेला में आनन्द कुमार, विनोद कुमार,  राकेश कुमार, जय प्रकाश गुप्ता, सूरज कुमार, प्रशान्त गोयल, विवेक कुमार साव, संजय कुमार साव, अमित कुमार, राज शेखर कुमार एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version