फतेह लाइव, रिपोर्टर.

लोकसभा चुनाव को लेकर कोऑपरेटिव कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में की जाने वाली व्यवस्था को लेकर उपायुक्त अन्नय मित्तल और एसएसपी कौशल किशोर जायजा लेने पहुंचे. जहां काउंटिंग रूम में लगने वाली टेबल की संख्या, उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के आने-जाने की व्यवस्था, गर्मी को देखते हुए बिजली और पानी की स्थिति, काउंटिंग टेबल से डिस्पैच कर मतगणना कर्मी की आने जाने की व्यवस्था सहित पूरे कोऑपरेटिव कॉलेज परिसर की विधि व्यवस्था कैसी हो इस पर गहनता से दोनों ने निरीक्षण किया और बेहतर व्यवस्था कायम हो इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त और एसएसपी ने कहा कि मतदान से लेकर मतगणना तक शांतिपूर्ण और सुदृढ़ व्यवस्था के साथ संपन्न हो इसका प्रशासन पूरा ध्यान दे रही है.

इसे भी पढ़ें : Potka : बीडीओ के खिलाफ मुखिया संघ ने खोला मोर्चा, डीसी को ज्ञापन सौंप हटाने की मांग की

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version