फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पोटका के बीडीओ के खिलाफ मुखिया संघ ने मोर्चा खोल दिया है. बीडीओ के खिलाफ मुखिया संघ ने बुधवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया और डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम मुखिया संघ ने डीसी से बीडीओ को हटाने की मांग की है. आरोप लगाया कि बीडीओ मुखिया लोगों के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं. मुखिया संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि मंगलवार को बीडीओ ने बैठक बुलाई थी. इस बैठक में बीडीओ खुद देर से आए. इस वजह से कई मुखिया चले गए. बाद में बीडीओ पहुंचे तो मुखिया के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : केपीएस री टेस्ट रिजल्ट : री टेस्ट में फेल करने के बाद नाराज अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य गेट पर जमकर किया प्रदर्शन

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version