फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई गौरीशंकर रोड, काली स्थान रोड स्थित शिव मंदिर प्रांगण में शनिवार को सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा डॉली मल्लिक के नेतृत्व में 50 जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया गया. डॉली मल्लिक ने कहा कि कम्बल प्राप्त कर लोगों को ठंड से राहत मिलेगी.
इस कार्यक्रम में सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मल्लिक, दिनेश जयसवाल, प्रतीक शराफ, निककु सिंह, कुणाल, विक्की सोनकर, प्रेम, अक्षय, मोनु तिवारी, सजंय सिंह, राकेश दास आदि लोग उपस्थित रहे.
