फतेह लाइव, रिपोर्टर.
चक्रधरपुर मंडल रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त को प्राप्त सूचना के आधार पर शनिवार को मंडल के RPF/उड़नदस्ता दल की टीम ने राउरकेला स्टेशन में चार गांजा तस्करों को 25 किलो अवैध गांजा के साथ पकड़ा. पकड़े गए आरोपियों में नाम सुनील कुमार, मुन्ना पटेल, धर्मेंद्र पटेल एवं अजय मांझी है. सुनील कुमार, मुन्ना पटेल, एवं धर्मेंद्र पटेल झावटीया, बेतिया, पश्चिमी चंपारण (बिहार) एवं अजय माझी असंदीमहुआ, गोपालगंज (बिहार) के रहने वाला है.
उक्त गांजा को यह लोग बलांगीर रेलवे स्टेशन (उड़ीसा) से लेकर आ रहे थे और टाटानगर के रास्ते वापस बेतिया जाना था. पकड़े गए चारों व्यक्तियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु एक्साइज डिपार्टमेंट राउरकेला को सुपुर्द कर दिया गया है.यह सारी कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल के ऑपरेशन नारकोस के तहत की गई है. पकड़े गए गांजा की कीमत लगभग 12 लाख 50 हजार रुपए है. मालूम हो कि RPF/उड़नदस्ता दल/ चक्रधरपुर मंडल के द्वारा विगत कुछ महीनों से लगातार गांजा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

