फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की बैठक जुगसलाई नगर पालिका स्थित पार्क में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता आजसू जिला अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम कन्हैया सिंह ने की, जबकि संचालन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया और धन्यवाद सौरभ राहुल सिंह ने किया. इसमें तय हुआ कि आजसू पार्टी मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद के आगामी चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. पार्टी मानगो मेयर, उप मेयर के साथ-साथ जुगसलाई नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. यह घोषणा आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने की.
रामचंद्र सहिस ने कहा कि मानगो और जुगसलाई की जनता आज मूलभूत सुविधाओं, भ्रष्टाचार और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता से त्रस्त है. आजसू पार्टी स्थानीय मुद्दों को केंद्र में रखकर चुनाव मैदान में उतरेगी और जनता को एक मजबूत, ईमानदार और जवाबदेह नेतृत्व देने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने संगठन स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है और जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी.
उन्होंने यह भी कहा कि मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में जल, सड़क, नाली, बिजली, सफाई, रोजगार और गरीबों के अधिकार जैसे मुद्दे आजसू की प्राथमिकता में रहेंगे. आजसू पार्टी जनता के बीच जाकर उनके सवालों और समस्याओं को आवाज देने का काम करेगी.
रामचंद्र सहिस ने दावा किया कि आजसू पार्टी को स्थानीय लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है और आने वाले निकाय चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और जनसंपर्क अभियान तेज करने का आह्वान किया.
तीसरे मताधिकार के प्रयोग से ही क्षेत्र को मिलेगी मजबूती – कन्हैया सिंह
आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि तीसरे मताधिकार के प्रयोग का यह अवसर आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यदि पार्टी के सभी कार्यकर्ता सामूहिक प्रयास, एकजुटता और ईमानदारी के साथ काम करें, तो यह न केवल क्षेत्र को मजबूती देगा, बल्कि आजसू पार्टी को जनता की सशक्त आवाज बनने का बेहतरीन मौका भी प्रदान करेगा.
कन्हैया सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार केवल वोट डालने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जनता के हक, अधिकार और समस्याओं को मजबूती से उठाने का माध्यम है. तीसरे मताधिकार के प्रयोग से स्थानीय स्तर पर ऐसे प्रतिनिधि चुने जा सकते हैं, जो वास्तव में जनता के बीच से निकलकर उनकी पीड़ा, जरूरत और आकांक्षाओं को समझते हो.
उन्होंने आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर लोगों को मताधिकार के महत्व के बारे में जागरूक करें और पार्टी की नीतियों, संघर्ष और जनहित के कार्यों को जनता तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा से स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देती रही है और आगे भी जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करती रहेगी.
कन्हैया सिंह ने विश्वास जताया कि कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से आजसू पार्टी तीसरे मताधिकार के माध्यम से क्षेत्र में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरेगी और जनता की आवाज को मजबूती से लोकतांत्रिक मंच पर रखेगी. उन्होंने कहा कि यह समय संगठन को और सशक्त करने तथा जनसमर्थन को निर्णायक शक्ति में बदलने का है.
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ,संजय सिंह, अप्पू तिवारी, मृत्युंजय सिंह, कृतिवास मंडल,अरूप मल्लिक, मंटू शुक्ला, सचिन प्रसाद, मदन मोहन मिश्रा, आकाश सिन्हा,सौरभ राहुल सिंह, परवीन प्रसाद, ललित सिंह, सरफराज खान, निकू सिंह, सुधीर सिंह , मुन्ना खान, अमित मदने, सुजल कुमार, शिवम् कुमार, रक्तिम कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.

