फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद में पिछले 40 वर्षों से चुनाव नहीं हुआ था, पर वर्तमान समय में चुनाव की सरगर्मी तेज होती दिख रही है. कुछ दिनों में जुगसलाई नगर परिषद की अधिसूचना जारी होने वाली है. जुगसलाई नगर परिषद में अध्यक्ष पद पर महिला सीट को रिज़र्व कर दिया गया है. ऐसे में अब महिला सीट पर अध्यक्ष के लिए कई नाम सामने आने लगे है. उन्हीं नाम में पूजा राय सेठी का भी नाम चर्चा में है.
पूजा राय सेठी जमशेदपुर के चर्चित व अपने अनोखे काम से जाने जाने वाले अंत्योदय एक अभियान के प्रमुख प्रवीन शेट्टी की धर्मपत्नी है. अंत्योदय एक अभियान की अध्यक्ष पद पर पूजा राय सेठी के मैदान में उतरने से चर्चाओं का बाजार गर्म है. ऐसे में मुकाबला काफी दिलचस्प होगा, क्योंकि कई दिग्गजों के सामने पूजा राय सेठी का भी नाम लोगों के जुबान पर देखने सुनने को मिल रहा है.
प्रवीण सेठी पेशे से पत्रकार हैं और जमशेदपुर में लावारिस शवो के अंतिम संस्कार करने वाली संस्था अंत्योदय एक अभियान के प्रमुख भी. केवल अंतिम संस्कार ही नहीं बल्कि अन्य सामाजिक कार्यों में प्रवीन शेट्टी का नाम बढ़-चढ़कर सामने आता है, हालांकि चुनाव में प्रवीण सेठी के उतरने से जुगसलाई नगर परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव दिलचस्प हो गया है.
