फतेह लाइव रिपोर्टर 

जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत यीशू भवन पंप हाउस के निकट स्वर्णरेखा नदी से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव को सबसे पहले नदी नहाने गए स्थानीय वासियों ने देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद गोताखोरों के सहायता से शव को बाहर निकाला गया.

मृतक की पहचान परिजनों ने बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी 48 वर्षीय राम निरंजन के रुप में की गई. बताया जाता है की मृतक
सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. बीते दिनों पैरालाइसिस अटैक आने पर सोनारी बी ब्लॉक स्थित ससुराल में रहकर अपना इलाज करा रहे थे. सोमवार सुबह वह घर से 11 बजे दाढ़ी बनाने की बात कहकर निकले थे, उसके बाद से वे वापस नहीं लौटे. जिसके बाद मंगलवार को घटना की जानकारी मिली, फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version