- श्रद्धालुओं के लिए सुविधा और आकर्षक सजावट के साथ हो रही तैयारियां
फतेह लाइव, रिपोर्टर
महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर बाबा धाम देवघर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है और साथ ही शानदार लाइटिंग की व्यवस्था भी की जा रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि वे आराम से पूजा-अर्चना कर सकें. मंदिर परिसर के आसपास भी आकर्षक लाइटिंग का खास इंतजाम किया गया है, जिससे बाबा नगरी जगमगा रही है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवघर में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जाएगी. इसके मद्देनजर पूजा और अनुष्ठान विधिपूर्वक किए जा रहे हैं और इस बार भी श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसडीओ ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित 4 डॉक्टरों को शो-कॉज के निर्देश