• झारखंड प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा ने सौंपा ज्ञापन, आयोग ने दिया सकारात्मक आश्वासन
  • झारखंड भर से जुटे प्रतिनिधि, बरनवाल समाज की मांगों को दी मजबूती

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गुरुवार को झारखंड प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल के नेतृत्व में एक 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष से रांची में मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने बरनवाल जाति की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसे केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. प्रदेश अध्यक्ष ने आयोग के समक्ष समाज की विषम परिस्थितियों को विस्तार से रखा और सामाजिक न्याय की आवश्यकता पर बल दिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा बारीडीह एवं परसुडीह शाखाओं का गठन सम्पन्न

ओबीसी सूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर बरनवाल समाज सक्रिय

मुलाकात के दौरान आयोग के अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि बरनवाल जाति को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल करने की दिशा में आवश्यक प्रक्रिया की जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में गिरिडीह, रांची, देवघर, कोडरमा, हजारीबाग, बोकारो समेत विभिन्न जिलों के सदस्य उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से सुबोध कुमार बरनवाल, संजय कुमार बरनवाल, बिपिन मोदी, और बिरेन्द्र बरनवाल शामिल रहे. समाज के लोगों ने इसे ऐतिहासिक पहल बताया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version