नई दिल्ली से मनप्रीत सिंह खालसा

बीबी रंजीत कौर फिर से रामगड़ीया को-ऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन बन गई हैं. बैंक के सदस्यों की भरी बैठक में रामगड़ीया बोर्ड एवं अन्य सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से बीबी रणजीत कौर का नाम प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया. बड़ी संख्या में लोगों के समर्थन के कारण बीबी रणजीत कौर को निर्विरोध रामगड़ीया बैंक का अध्यक्ष चुना गया. उपस्थित सदस्यों ने बीबीजी को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी.

अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बीबी रणजीत कौर ने सदस्यों को धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि जिस भावना से आपने मुझे चुना है और मुझ पर फिर से विश्वास जताया है, मैं पूरे तन, मन और धन से आपकी और सदस्यों की सेवा करती रहूंगी व आपके सहयोग से बैंक को फिर से ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा. यह चुनाव प्रक्रिया एसजीपीसी सदस्य गुरमिंदर सिंह मथारू के संरक्षण में आयोजित की गई.

चुनाव की देख रेख करने वाले रिटर्निंग ऑफिसर उंकार सिंह ने विजेता सदस्यों के नामों की घोषणा की. सरदार अमरजीत सिंह उपाध्यक्ष, दलबीर कौर और सरबजीत कौर महिला निदेशक, बलदेव सिंह, गुरचरण सिंह, गुरशरण सिंह, हरजीत सिंह, राजिंदर सिंह, सतपाल सिंह, सुरिंदरपाल सिंह और सुखदेव सिंह रायत को निदेशक चुना गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version