फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दिल्ली में हुए धमाके के बाद जमशेदपुर पुलिस हाई अलर्ट पर है. सोमवार के शहर के सभी होटलों और लॉज में रातभर सघन जांच अभियान चलाया गया. पुलिस टीमों ने वहां ठहरने वाले लोगों के पहचान पत्र और रजिस्टर की भी जांच की.
इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल और अन्य भीड़-भाड़ वाले महत्वपूर्ण इलाकों में सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है. एंटी-क्राइम टीम, पीसीआर और टाइगर मोबाइल लगातार गश्त कर रही हैं.
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष का कहना है कि संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि विभिन्न आतंकी हमलों में जमशेदपुर शहर से भी कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.
