फतेह लाइव रिपोर्टर
दिल्ली कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिन्हें पहले प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया. उसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी।
सूत्रों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय उनसे पूछताछ के लिए काफी पहले से तैयारी कर रखी है उनसे कथित शराब घोटाले के मामले में अन्य गवाह हो और लोगों के द्वारा दिए गए बयान से केंद्रीय एजेंसी उनके बयान का मिलान करेगी और घोटाले का खुलासा करने का प्रयास करेगी.
राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 10 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद गुरुवार को गिरफ्तार किया था।ईडी ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी थी।

