नई दिल्ली से मनप्रीत सिंह खालसा

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह सरना और मनजीत सिंह जीके के आह्वान पर “सिख-नीति” की पुनः सृजना के लिए विशेष विचार गोष्ठी हुई. कीर्ति नगर के इनवाइटी बैंकट हॉल में हुई इस बैठक में पंथ दर्दियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर संगतों ने हाथ उठाकर पंथ की अस्तित्व और मूल विचारधारा को बचाने के लिए पंथ के दोषियों के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लिया. आयोजकों ने सिख दर्शन को विपरीत परिस्थितियों से बचाने और पारंपरिक ‘सिख-नीति’ की स्थायिता तथा चेतना पर विचार व्यक्त किए.

दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से आई प्रमुख सिख शख्सियतों, सिंह सभाओं के पदाधिकारियों और अन्य सिख संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक होकर दिल्ली विधानसभा चुनावों में सिख मुद्दों को राजनीतिक पार्टियों द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर चिंता व्यक्त की. आयोजकों ने लंबे समय से लटक रहे सिख मुद्दों, सात सौ किसानों की शहादत, बंदी सिखों की रिहाई, गुरुद्वारा हरि की पौड़ी हरिद्वार साहिब, गुरुद्वारा गुरु डांगमार साहिब सिक्कम, गुरुद्वारा साहिब जगन्नाथ पुरी, श्री हजूर साहिब बोर्ड, हरियाणा और दिल्ली कमेटी सहित अन्य संस्थाओं पर बीजेपी के कब्जे और दखल के खिलाफ एकजुट होकर दिल्ली विधानसभा चुनावों में राजौरी गार्डन से बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा का बहिष्कार करने का फैसला लिया.

सभी सिखों से अपील की गई कि वे मनजिंदर सिंह सिरसा को वोट न दें. परमजीत सिंह सरना ने सिरसा की कुछ वर्षों में अचानक बढ़ी संपत्ति का उल्लेख करते हुए सिरसा पर भ्रष्टाचार और सिख कौम के साथ गद्दारी के आरोप लगाए. वहीं, मनजीत सिंह जीके ने सिरसा और दिल्ली कमेटी नेताओं द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों पर की गई चुप्पी को निजी फायदे के लिए सरकारों की चापलूसी के रूप में व्याख्यायित किया. अकाली नेता कुलदीप सिंह भोगल ने बंदी सिखों के मुद्दे पर केंद्र सरकार की विडंबनापूर्ण नीतियों का हवाला दिया

इस अवसर पर दिल्ली कमेटी के सदस्य जितेंद्र सिंह सोनू, महिंदर सिंह, अकाली नेता बीबी मंदीप कौर बक्षी, जगजीत सिंह मुदड़, इंद्रजीत सिंह संतगढ़, रविंदर सिंह बिट्टू सहित कई अन्य आयोजकों ने अपने विचार प्रस्तुत किए इस मौके पर श्रीमती गुरमिंदर सिंह मठाड़ू, दिल्ली कमेटी के सदस्य परमजीत सिंह राणा, करतार सिंह चावला, तजिंदर सिंह गोपा, पूर्व दिल्ली कमेटी सदस्य सतपाल सिंह, महिंदर सिंह भुल्लर, हरजींदर सिंह, मंगला सिंह, रमदीप सिंह सोनू, सुखदेव सिंह रियात, गुंजीत सिंह बक्शी, जस्मीत सिंह पीतमपुरा, गुरमीत सिंह फिलिपींस, एच.पी सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. परमिंदर पाल सिंह ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version