(नई दिल्ली से मनप्रीत सिंह खालसा)
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से फेडरेशन के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सदर बाजार नियुक्त एसीपी सब डिवीजन सदर बाजार करण सिंह राणा, जीव एसएचओ सहदेव सिंह तोमर सहित क्षेत्र के विभिन्न पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। फेस्टा के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव ने पुलिस अधिकारियों को सदर बाजार की समस्या से अवगत कराया, जिसमें उन्होंने बताया सदर बाजार में अतिक्रमण की बहुत ज्यादा दिक्कत है.
उसके साथ-साथ सदर बाजार थाने से लेकर 12 टूटी चौक तक जो पार्किंग है. वह उसे पर दो-दो तीन-तीन लाइन पार्क करते है जिसके कारण ट्रैफिक जाम रहता है, और आए दिन इसे आपराधिक घटनाएं होती रहती है। इसके साथ-साथ सदर बाजार में दलालों का भी बहुत ज्यादा आंतक है. खरीददार दलालों के शिकार बन जाते हैं जिसमें उनके साथ काफी धोखा होता है।
इस अवसर पर पम्मा व राकेश यादव ने बाज़ार में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मी भी मार्केट में तैनात किए जाने की अपील की क्योंकि कई महिलाएं जेब कतरी महिलाओं को टारगेट करती है।
इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह मांगा, कमल कुमार ने बताया फेस्टा पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर सदर बाजार की विभिन्न मार्केट में सर्वेंट वेरीफिकेशन अभियान चलाएगी। जिससे इस बात की जांच हो सके कोई बांग्लादेशी या अपराधी अपनी पहचान छुपा कर यहां काम तो नहीं कर रहा।
इस अवसर पर एसीपी सदर बाजार व एसएचओ ने सारी समस्या सुनने के बाद व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इन समस्याओं का निर्धारण करेंगे और हर महीने व्यापारियों के साथ एक बैठक किया करेंगे।
इस अवसर पर एसीपी सदर बाजार व एस एच ओ को फेस्टा की ओर से प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। साथ ही सभी अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, महासचिव राजिन्दर शर्मा, सतपाल सिंह मांगा, कमल कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव छाबड़ा, सुरेंदर महेंद्रु, राजकुमार गुप्ता, व्यापारी नेता कन्हैया लाल राघवानी, कमल गुप्ता, भारत भूषण गोगिया, नरेंद्र गुप्ता, वरिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, गोपाल ग्रोवर, हिमांशु, रमेश सचदेवा, वरिंदर आर्य, कुलदीप सिंह, अभय, तरुण सोनी, सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।