फतेह लाइव, रिपोर्टर.
(नई दिल्ली से मनप्रीत सिंह खालसा)
गुरबाणी रिसर्च फाउंडेशन व गुरु हरिकृष्ण साहिब सेवा सोसाइटी ने दिल्ली हॉट जनकपुरी में गुरु नानक देव की जयंती को समर्पित एक दस्तार व दुमाला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न छात्रों/युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के धर्म प्रचार के पूर्व मुख्य सेवादार, गुरबाणी रिसर्च फाउंडेशन और गुरु हरिकृष्ण साहिब सेवा सोसायटी के अध्यक्ष पंथक नेता सरदार परमजीत सिंह वीरजी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच गुरसिखी स्वरूप जगाना है.
इस प्रतियोगिता में मन्नत कौर ने प्रथम, पाहुलप्रीत कौर ने दूसरा गुरसिफ्त कौर ने तीसरा, विपरीत सिंह ने चौथा और कवलजीत सिंह ने पांचवा स्थान हासिल किया. कार्यक्रम के प्रबंधको ने बच्चो को कलर टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, ओवन व जूसर इनाम के रूप में भेंट किए. कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के वरिष्ठ सदस्य बीबी रणजीत कौर, एडवोकेट एमएस बम्मी, जसबीर सिंह लांबा, गुरदीप सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाकर बच्चों का प्रथम, द्वितीय व अन्य स्थानों के लिए चयन किया.
इस अवसर पर बातचीत करते हुए दिल्ली कमेटी सदस्य बीबी रणजीत कौर और दिल्ली कमेटी के पूर्व धर्म प्रचार कमेटी अध्यक्ष भाई परमजीत सिंह वीरजी ने कहा कि मौजूदा हालात में युवाओं को सिखी के प्रति प्रेरित करना बहुत जरूरी है, जिसके लिए माता पिता को अपने बच्चों को प्रेरित करना चाहिए. सिख बच्चो को पगड़ी, दुमाला और गुरमति विद्या के साथ-साथ सिख इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जहां नशे की नदियां बह रही हैं, सिखी की ओर रुख करने के लिए आजकल ऐसी प्रतियोगिताए जरूरी है। नशे से बचने के लिए युवाओं को आत्मरक्षा के लिए गतका मार्शल आर्ट से जोड़ने की जरूरत है. हमारी सिख संस्थाओं और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों को ऐसे प्रयास करने चाहिए ताकि हमारे बच्चे छोटी उम्र से ही दुनिया भर में गुरबाणी की खुशबू बांटकर और कौम के फलसफे पर चलकर बाणी और बाणे के वाहक बनें. कार्यक्रम की आयोजन समिति ने सभी सज्जनों एवं इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया.