नई दिल्ली से मनप्रीत सिंह खालसा.

         

गुरुबाणी रिसर्च फाउंडेशन (दिल्ली) ने गुरुद्वारा सिंह सभा अशोक नगर की प्रबंधन समिति के सहयोग से बच्चों को गुरमत और गुरबाणी से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए हैं. इसी कड़ी में संस्था द्वारा होला महल्ला एवं सिख पंथ के नए साल के आगमन की खुशी के उपलक्ष में गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया.

गुरुबाणी रिसर्च फाउंडेशन के प्रधान और दिल्ली कमेटी के धर्म प्रचार विंग के पूर्व प्रधान भाई परमजीत सिंह वीरजी, जो पंथक सेवादार भी हैं, ने कहा कि किसी भी समाज का भविष्य उसके बच्चे होते हैं, इसीलिए गुरुबाणी रिसर्च फाउंडेशन ने बच्चों को गुरुमत‌ से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही जनकपुरी दिल्ली हॉट में एक और बड़ी पहल करने जा रहे हैं जिसमें गुरुबाणी की कंठ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और विजेताओं को बड़े पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

उन्होंने अशोक नगर गुरुद्वारा कमेटी और कार्यक्रम के आयोजन में मदद करने वालों सरदार दलजीत सिंह सच्चर, सरदार निर्मल सिंह, सरदार इंद्रजीत सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, बीबी रविंदर कौर, बीबी गुरदीप कौर, विरेंद्र कौर को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए उनसे मिल रहे सहयोग की सराहना की और आगे भी इसी तरह सभी का सहयोग मिलता रहने का भरोसा जताया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version